परमजीत कुमार/देवघर. शनिदेव को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. यह जब भी वक्री या मार्गी होता है तो राशि पर इसका खासा प्रभाव होता है. यह ग्रह एक बार फिर मार्गी होने जा रहा है. इसका 4 राशियों पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन 4 राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. यानी इनका भाग्योदय होने जा रहा है. इस संबंध में लोकल 18 ने देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल से खास बातचीत की.
पंडित मुद्गल के अनुसार, शनि को सबसे प्रभावी ग्रह माना जाता है. यह न्याय प्रिय ग्रह है. यह लोगों को उनके कर्मों के आधार पर उनको फल देता है. शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं, लेकिन यहां फिलहाल वक्री हैं. 29 अक्टूबर (रविवार) को ये मार्गी होने जा रहे हैं. इसका मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशि पर अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है.
राशियों पर ये होगा प्रभाव
मिथुन राशिः मिथुन राशि वालों के ऊपर शनिदेव के मार्गी होने से सकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. यदि आप व्यापार करते हैं, तो धन लाभ का योग है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो वह निवेश आपको फायदा पहुंचाएगा. निवेश करने के लिए उत्तम समय है. शनिदेव आपके साथ हैं. इसके साथ पुराने निवेश भी आपको फायदा पहुंचाएगा. इसके साथ ही परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. वहीं, सेहत के दृष्टिकोण से भी समय अच्छा रहने वाला है. पुरानी बीमारी से परेशान हैं, तो राहत मिलेगी. शारीरिक कष्ट समाप्त हो जाएगा.
सिंह राशिः इस राशि वालों का शुभ समय शुरू होने वाला है. अगर आप साझेदारी में व्यापार करते हैं, तो अच्छा मुनाफा मिल सकता है. साथ ही आपके पारिवारिक और वैवाहिक जीवन पर इसका सकरात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. आय के अतिरिक्त स्रोत देखने को मिलेंगे. आपको कार्य क्षेत्र में प्रगति मिलने का योग है. वहीं, अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो वह तलाश पूरी होने वाली है.
तुला राशिः इस राशि वालों पर शनिदेव के मार्गी होने से बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. मन में सोचे हुए कार्य को करने के लिए बेहद अच्छा समय है. उसमें सफलता मिलेगी. रूका हुआ धन प्राप्त होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में29 अक्टूबर के बाद आपको सफलता मिलेगी. करियर और कारोबार में भी उन्नति होगी. घर में किसी तरह के धार्मिक आयोजन हो सकते हैं. समाज में आपका मान प्रतिष्ठा बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशिः इस राशि वालों पर शनि का साढ़ेसाती चल रहा है. शनि के मार्गी होने से साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. यानी समय 29 अक्टूबर से बदलने वाला है. आप पर शनि देव का आशीर्वाद बदलने वाला है. आपका खर्च मांगलिक कार्य में होगा. खर्चे से ज्यादा आय प्राप्त होने वाली है. धन वर्षा का योग बन रहा है. इसके साथ ही नौकरी में प्रमोशन का भी योग है. आर्थिक स्थिति में आपको सुधार देखने को मिलेगी. व्यापार के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा फायदेमंद रहने वाली है. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Horoscope, Religion 18, Shanidev, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 18:21 IST