01
अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं, जो आप जिम कैरी को जरूर जानते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी के मामले में जिम का कोई सानी नहीं है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो कल्ट क्लासिक भी साबित हुई हैं. कॉमेडियन और एक्टर जिम कैरी महंगे सितारों में गिने जाते हैं. आज से 15 साल पहले वह एक फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस लेते थे कि उन्हें कास्ट करने में मेकर्स के पसीने छूट जाते थे. आज भले ही बॉलीवुड स्टार्स 100 करोड़ या फिर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मेहनताना लेते हैं, लेकिन जिम कैरी ये काम बहुत पहले ही कर चुके हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)