हाजीपुर. बड़ी खबर वैशाली जिले से है जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. एक ही घर मे मां और उसकी दो बेटियों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसका आरोप पति पर ही लगा है. घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सुबह में लालबाबू सिंह की पत्नी आशा देवी, बड़ी बेटी कशिश और छोटी बेटी नंदनी का शव खून से लथपथ हाल में बेड पर ही पड़ा हुआ मिला, जबकि लालबाबू सिंह बेड के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लालबाबू सिंह गाड़ी चलाने का काम करता है और नशे का आदी है, इसलिए संभावना है कि उसी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में लालबाबू का ईलाज चल रहा है. उसके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 14:47 IST