वेज खाने के लिए फेमस है यह होटल, स्पेशल थाली में परोसे जाते हैं 12 आइटम, कीमत सुन आप कहेंगे WOW

प्रदीप वर्मा/गिरीडीह. गिरिडीह के टावर चौक स्थित चांदोरी रोड में मां वैष्णों देवी होटल वेज खाने के लिए फेमस है. खास कर लोग यहां की स्पेशल थाली खाने आते हैं. जो चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, पकौड़ी, आलू का चोखा, धनिया पत्ता की चटनी, पापड़, प्याज, हरी मिर्च व नींबू से लेस होता है. इस थाली की कीमत मात्र 70 रुपये हैं. लोग बड़े चाव से यहां भोजन करने पहुंचते हैं.

9 सालों से हो रहा होटल का संचालन

दुकान संचालक हबलू गुप्ता ने बताया कि यह होटल शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए फेसम है. खास कर लोगों को यहां की स्पेशल थाली खासा पसंद है. इस थाली में मिलने वाली पकौड़ी भी लोगों को आकर्षित करती है. लोग खाना खाकर हाथ धोने के बाद भी इसकी मांग कर लेते हैं. यह पकौड़ी बेसन, प्याज व सीक्रेट मसाले से तैयार की जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों से इस होटल का संचालन हो रहा है. इस दौरान ग्राहकों को विश्वास जीतने में हम कामयाब रहे हैं.

इस प्रकार है खाने का रेट

दुकान पर इसके अलावा दाल फ्राई हाल्फ 50 रुपये, मिक्स वेज हाल्फ 80 रुपये, चाना मसाला हाल्फ 60 रुपये, मसरूम हाल्फ 70 रुपये, पनीर बटर मसाला हाल्फ 75 रुपये, पलक पनीर मसाला हाल्फ 70 रुपये, तड़क फ्राई हाल्फ 60, प्लेन तड़का हाल्फ 50 रुपये, प्लेन रोटी 7 रुपये पीस, प्लेन पराठा 15 रुपये पीस, आलू व सत्तु पराठा 20-20 रुपये पीस के दर से उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि होलट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

वहीं, होटल पर खाना खाने आए ग्राहक अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि उनका घर गिरिडीह जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर है. जब भी किसी काम से यहां आता हूं. इसी होटल का स्पेशल थाली काफी पसंद करता हूं.

Tags: Food 18, Giridih news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *