मुंबई. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की जिसमें शरद पवार, टी आर बालू, उमर अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव और डी राजा समेत कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया है. समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी.
‘इंडिया’ ने संकल्प लिया कि वे अगला लोकसभा जहां तक संभव होगा मिलकर लड़ेंगे तथा सीटों के तालमेल पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा. गठबंधन की बैठक में पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि सीट बंटवारे का काम ‘इस हाथ दे, उस हाथ ले’ की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. विपक्षी दलों ने जल्द ही जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनसभाएं आयोजित करने का भी संकल्प लिया है.
राज्य और उनके दल अहम
14 सदस्यीय समन्वय समिति में जिन दलों के नेताओं को तरजीह दी गई है, वो गठबंधन में सीट बंटवारे के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं. पंजाब, दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी… तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके… यूपी में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी… पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम… महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी… झारखंड में कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी… बिहार में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू… जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, एनसी और पीडीपी… केरल में कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई.
समन्वय समिति में शामिल नेता
इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टी आर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान को भी शामिल किया गया है. माकपा से कोई एक नेता बाद में इस समिति में शामिल होंगे.
विधानसभा चुनावों में क्या होगी विपक्ष की रणनीति
हालांकि ‘इंडिया’ गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का तालमेल राज्यों के स्तर पर होगा, लेकिन इसमें समन्वय समिति की बड़ी भूमिका होगी. इसके अलावा, सबसे बड़ा सवाल यह है कि विधानसभा चुनावों में सीटों का बंटवारा कैसे होगा क्योंकि ‘इंडिया’ के प्रस्ताव में लोकसभा चुनाव संयुक्त तौर पर लड़ने का जिक्र है, ना कि विधानसभा चुनावों का. इसके अलावा क्या बंगाल, यूपी, कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में गठबंधन से जुड़ी पार्टियां साथ चुनाव लड़ेंगी? ये भी विपक्ष के सामने बड़ी परेशानी है, जबकि केरल में तो पहले से ही तय है कि दोनों कांग्रेस और लेफ्ट अलग-अलग लड़ेंगे.
.
Tags: Congress, Jdu, NCP, RJD, Shiv sena
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 22:19 IST