हाथरस31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में देर शाम एक वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं इसी क्षेत्र में एक राहगीर को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खटूआ पिपलगवां में खेत में पानी लगाने के बाद नलकूप को बंद करते समय करंट आ गया और इससे गांव जिमिसपुर निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई।
65 वर्षीय एवरन सिंह पुत्र मक्खन सिंह खेती-बाड़ी करता था। रविवार की शाम वह वहां लगे नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा रहा था। वह नलकूप को बंद करने गया।तभी विद्युत करंट आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी लेकर पहुंचे। वहां से मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क पार कर रहा था राहगीर…
इधर, सिकंदराराऊ में ही रेलवे स्टेशन के निकट अलोखर मुक्ति धाम के सामने एक अनियंत्रित ट्रक के चालक ने से चलाकर एक व्यक्ति को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण मुरारी पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ी बुधु खां आलोखर मुक्ति धाम के सामने से सड़क पार कर रहा था। तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।