प्रशांत कुमार/ बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन की मीडिया के कैमरे पर भावुक होकर गुहार लगाई है कि मेरे भाई को केंद्र सरकार भारत लेकर आए और हमें भाई से मिलवाया जाए.
दरअसल बीते 24 अगस्त को यूरोपीय देश सर्बिया गया था. सिकन्द्राबाद हाल निवासी चंदन कुमार जो कि अपनी रोजी-रोटी के लिए एजेंट के साथ गया था. मूल रूप से बिहार निवासी इलेक्ट्रिशियन चंदन मेडिकली अनफिट होने पर चंदन को 29 अगस्त को अहमदाबाद (भारत) लौटना था, लेकिन अभी तक नहीं लौटा है.
3 बहनों का अकेला भाई है चंदन
रक्षाबंधन के पर्व पर चंदन के घर में मातम पसरा है. मेडिकली अनफिट होने पर चंदन डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है. वहीं 4 दिन से परिवार से चंदन का सम्पर्क नहीं हो रहा है. पिछले कई सालों से चंदन का पूरा परिवार बुलंदशहर जनपद के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में रहता है.
आपको बता दें कि चंदन अपनी तीन बहनों कर बीच इकलौता भाई है जिसके लिए रक्षाबंधन के दिन राखी बंधने के लिए उसकी बहनें फूट-फूटकर रो रही हैं. चार दिनों से परिवार से चंदन का संपर्क टूटने के बाद पूरा परिवार बेहद परेशान है. वहीं केंद्र सरकार से चंदन को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
29 अगस्त को ही होना था वापस
मां और तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वही केंद्र सरकार से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है. चंदन की बहन ललिता ने कहा कि उसका भाई किसी मुसीबत में तो नहीं है, क्योंकि चार दिन से परिवार का संपर्क टूट गया है. यूरोपीय देश उसका भाई रोजी-रोटी के खातिर गया था. लेकिन मेडिकल में अनफिट होने के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया था. बीते 24 अगस्त को भाई चंदन यूरोपीय देश गया था और 29 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद में वापस आना था, लेकिन अभी तक भाई भारत नहीं लौटा है जबकि चार दिनों से भाई से संपर्क टूट गया है.
.
Tags: Crime News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 19:48 IST