हाइलाइट्स
गृह रक्षा वाहिनी की DIG अनुसूया रण सिंह साहू ने लिखा त्राहिमाम संदेश पत्र.
पत्र में अनुसूया रण सिंह ने अपने DG शोभा अहोतकर पर लगाए गंभीर आरोप.
टेंडर में धांधली कर पैसे लेने और दुर्व्यहार करने का DIG ने लगाया बड़ा आरोप.
पटना. बिहार की होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. उनके खिलाफ होमगार्ड में तैनात एक महिला डीआईजी ने त्राहिमाम संदेश पत्र भेजा है. 13 पन्नों के इस पत्र में लिखा गया है कि शोभा अहोतकर की प्रताड़ना से उनक जान खतरे में है और निशाने पर उनका पूरा परिवार भी है. महिला डीआईजी ने 13 पन्ने का यह पत्र बिहार सरकार के तमाम आलाधिकारियों को भेजा है.
अनुसूया रणसिंह साहू ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें भयंकर से भयंकर सुनियोजित तरीकों से फंसाने के लिए जाल बिछाया जा रहा है और विभिन्न तरीकों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. डीआईजी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें इस बात की भी सजा मिल रही है कि उन्होंने पटना जिले में होमगार्ड की पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर वसूली को उजागर किया. पटना के सीनियर कमाडेंट ने जवानों की पोस्टिंग के लिए 20 लाख रूपये की वसूली की. उसके बाद अपने कारनामे को दबाने के लिए वसूली के खिलाफ आवाज उठाने वाले को ही फंसाने की कोशिश की.
डीआईजी ने लिखा है कि मैंने इस मामले की जांच कर वसूली के खेल को उजागर किया, इस बात की भी सजा मिल रही है. डीआईजी ने लिखा है कि DG महोदया (शोभा अहोतकर) की धमकी से मैं मानसिक तनाव में आ गई हूं. मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरी कहां त्रुटि है और क्यों मुझे इतनी गालियां सुननी पड़ रही हैं. मुझे डर लगने लगा है. डीआईजी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि डीजी उन्हें यह कह रही हैं कि उनका भी हश्र विकास वैभव जैसा होगा.
बता दें कि ये वही शोभा अहोतकर हैं, जिनके खिलाफ आईजी विकास वैभव ने भी आवाज बुलंद की थी. इसके बाद विकास वैभव को होमगार्ड से हटाकर लंबे समय तक वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया और फिर योजना पर्षद में परामर्शी के सेटिंग पोस्ट पर बिठा दिया गया.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 11:46 IST