वायरल बुखार के साथ त्वचा रोगियों के बढ़े मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ऐसे करें बचाव

आशीष त्यागी/बागपत. बागपत में इन दिनों वायरल बुखार अपना कहर बरपा रहा है. बुखार के साथ लोगों को स्किन प्रॉब्लम भी हो रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग बढ़ते बुखार के प्रकोप को देखते हुए अलर्ट हो गया है. सीएचसी और पीएचसी पर अलग से डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है. वहीं गांव में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बुखार से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

बरसात के बाद वायरल बुखार लगातार अपना कहर बरपा रहा है. लोग इसकी चपेट में आने से लगातार बीमार हो रहे हैं. इस बुखार के साथ लोगों को स्किन प्रॉब्लम भी होने लगी है. वहीं बढ़ रहे बुखार के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी हैं. बागपत की प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी पर अलग से डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है.


कैम्प लगाकर दी जा रही दवाइयां
वहीं गांव-गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को बुखार से बचाव के उपाय और दवाइयां उपलब्ध करा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में फॉगिंग और कीटनाशक दवाइयां का भी छिड़काव कराया जा रहा है और लोगों से अपने आसपास गंदगी न फैलने देने की अपील की जा रही है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
बागपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास में पानी इकट्ठा ना होने दे और गंदगी ना फैलने दें. गंदगी फैलने से ही बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. बरसात के बाद स्किन प्रॉब्लम होने लगते हैं. लोगों को कैंप लगाकर जागरुकता के साथ-साथ दवाइयां वितरित की जा रही हैं और प्रत्येक गांव में फॉगिंग और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 18:02 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *