लोग देख रहे थे शिवनाथ नदी का उफान, तभी एक शख्स कूद गया पुल से, जानें ये मामला

रामकुमार नायक/महासमुंद. छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर से लगे शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान दे दी. व्यक्ति को पुल से छलांग लगाते हुए देखकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल नदी से शव को निकाल लिया गया है. नदी में कूदने का video तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पुल पर बैठकर मछली पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर आया और अपनी स्कूटी नंबर सीजी 07 एफ 9311 को बीच रोड पर खड़ी करके सीधे नदी में कूद गया. ये देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर डायल 112, पुलगांव थाना पुलिस और SDRF की टीम पहुंची. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया. शाम 5 बजे के करीब व्यक्ति की लाश शिवनाथ नदी से बरामद कर ली गई है. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन विक्रम जीत सिंह के नाम से है, वे वार्ड नंबर- 27 खुर्सीपार भिलाई के रहने वाले हैं.

SDRF के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बीते शाम एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी. तुरंत टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. 10 मिनट के अंदर बॉडी को नदी से निकालकर पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 18:45 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *