लॉ के छात्र पर फायरिंग करने वाला अरेस्ट: बरेली के आंवला में की थी फायरिंग, वीडियो में तमंचा हाथ में लेकर भागता दिखा युवक

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Bareilly
  • Man Arrested For Firing At Law Student बरेली के आंवला में की थी फायरिंग, वीडियो में तमंचा हाथ में लेकर भागता दिखा युवक

बरेलीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पकड़ा गया रामू। - Dainik Bhaskar

पकड़ा गया रामू।

बरेली लॉ कॉलेज के छात्र पर फायरिंग करने के आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि तमंचा अपने दोस्त से 20 दिन पहले 1700 रुपये में खरीदा था। सोशल मीडिया पर तमंचा लेकर भागते हुए वीडियो वायरल हुआ। देर शाम पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

लॉ के छात्र अर्पित पर की फायरिंग
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के गांव आसपुर निवासी अर्पित चौहान लॉ की पढ़ाई कर रहा है। फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने गांव के रामू को अरेस्ट किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि शुक्रवार को अर्पित चौहान जब अपने खेत पर जा रहा था।

तमंचा लिए रामू, जिसकी वीडियो वायरल हुई।

तमंचा लिए रामू, जिसकी वीडियो वायरल हुई।

रास्ते में रामू ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा। जब अर्पित ने भागने की कोशिश की तो रामू ने उसके पीछे दौड़ते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी।

बाइक सवार युवक ने बनाया वीडियो

इस पूरी घटना में पीड़ित अर्पित किसी तरह बच गया। लेकिन गांव के एक युवक ने बाइक पर जाते समय अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसमें आरोपी रामू तमंचा लेकर भागते हुए दिखाई पड़ रहा है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला एसएसपसी के संज्ञान तक पहुुंचा। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने रामू को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानेदही पर तमंचा बरामद किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *