लिवइन रिलेशन से भर गया मन तो युवक ने रची खौफनाक साजिश, पहले पार्टनर फिर उसकी बेटी को लगाया ठिकाने

बांका. रूबैदा के पति की जब मौत हुई तो उसे जिंदगी काटने के लिए एक हमसफर की तलाश थी. लिवइन पार्टनर के रूप में उसे इरशाद मिला जिसके साथ वो लिवइन रिलेशन में रहने लगी. 4 साल तक सबकुछ सही रहा. इस दौरान इरशाद और रूबैदा के साथ उसकी बेटी भी रहने लगी लेकिन लिवइन रिलेशन में चार वर्ष रहने के कुछ ऐसा हुआ कि इरशाद ने दोनों का कत्ल कर दिया.

लिवइन पार्टनर द्वारा दूसरी शादी करने के चक्कर में महिला और उसकी छह वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगा दिया गया. मामला बिहार के बांका का है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने प्रेमी इरशाद अंसारी और उसके दादा रेजिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही दोनों के शव को तीन दिनों के अंतराल पर अलग-अलग जगहों से पुलिस ने बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

बांका जिले के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के मतवाला पहाड़ी के समीप से झाड़ी से छह वर्षीय एक अधमरी बच्ची को बरामद कर पुलिस द्वारा इलाज कराया जा रहा था, बावजूद बच्ची की आज भगलपुर में मौत हो गयी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ऑटो के चालक इरशाद अंसारी को पकड़ा गया था जिससे पूछताछ के क्रम में बच्ची और उसकी मां की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल ली. सख्ती के पूछताछ के क्रम में बच्ची की मां रुबैदा खातून का भी शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद कर लिया गया है.

बांका से एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में इरशाद के दादा रेजिन अंसारी भी शामिल था. इस बाबत बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि रुबैदा खातून के पहले पति की मौत बीमारी के चलते चार वर्ष पूर्व होने के बाद इरशाद के संपर्क में आई. उसके साथ वो लिविंग रिलेशन में बच्ची को लेकर ही रहने लगी थी. इसी बीच इरशाद की शादी उसके दादा कहीं दूसरी जगह करना चाहते थे लेकिन रुबैदा इसका विरोध कर रही थी. रुबैदा के राह में रोड़ा बनने के चलते दादा और पोता, दोनों मिलकर बीते 22 अगस्त की रात को इस घटना को अंजाम दिया.

दोनों ने अपने ऑटो से इलाज कराने के बहाने रुबैदा और उसकी बच्ची को साथ लिया और ले जाकर पहले गला घोंटकर हत्या की फिर दोनों की लाशों को अलग-अलग जगह फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले का खुलासा कर लिया है.

Tags: Banka News, Bihar News, Crime In Bihar, Live in relation, Live in Relationship

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *