लालू यादव किसी काम लायक नहीं, जनता राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करेगी: JDU MLA

रिपोर्ट- आशीष रंजन 
भागलपुर. जनता दल यूनाइटेड के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहां है कि उनका दिमाग सठिया गया है. जेडीयू विधायक ने कहा कि पटना में इंडिया गठबंधन की हुई बैठक के दौरान लालू यादव ने कहा था कि उन्हें सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी उनकी बात नहीं मानते. इसके बाद लालू यादव ने राहुल गांधी से जल्दी दूल्हा बनने की अपील की और कहा कि वह लोग बाराती जाएंगे. इस बात की भी देश में खूब हंसी उड़ी थी.

गोपाल मंडल ने लालू यादव और राहुल गांधी के मीट बनाने के मामले पर कहा कि लाल यादव बूढ़े हो गए हैं और उनका किडनी भी ट्रांसप्लांट हो चुका है. अब वह क्या मीट खाएंगे? उनका दिमाग पूरी तरीके से सठिया गया है. वह कुछ भी बोलेंगे और लोग सुनेंगे यह नहीं हो सकता. वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने ही इस गठबंधन की अगुवाई की है और नीतीश कुमार ईमानदार छवि के नेता हैं जो पूरा देश जानता है. उन्हें वह भी प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महंगाई के दौर को देखते हुए ही जनता ने कांग्रेस को गद्दी से उतरा था. लेकिन, बीजेपी उससे भी ज्यादा महंगाई ले आई है. वहीं उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करेगी. वहीं जदयू विधायक के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव देश के सम्मानित नेता हैं और गठबंधन में रहकर किसी विधायक को इस तरह का बयान देना कहीं से भी उचित नहीं है.

हालांकि गोपाल मंडल के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है, बीजेपी को बैठे बिठाए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. लेकिन, आरजेडी और जेडीयू के नेता गोपाल मंडल के बयान को गंभीरता नहीं लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Lalu Yadav, Nitish kumar, Rahul gandhi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *