3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म लापता लेडीज’ का टीजर रिलीज हो गया है। लापता लेडीज में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म के जरिए आमिर खान की एक्स- वाइफ किरण राव निर्देशक के रूप में 14 साल बाद वापसी कर रही हैं। उनके निर्देशन की पहली फिल्म धोबी घाट थी।
कैसा है फिल्म का टीजर
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। टीजर की शुरुआत दीपक कुमार के नाम के एक लड़के से होती है, जो अपनी नई नवेली पत्नी के साथ, ट्रेन में शादी के बाद सफर कर रहा था। लेकिन, उसकी वाइफ गुम जाती है और वो पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखाता है।
फिल्म में रवि किशन पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी। वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, तारीख पता चली है, उनका पता भी जल्द ही लग जाएगा। #लापता लेडीज 5 जनवरी 2024 से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में’।
