रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस रोड स्थित रुकमणी भवन में स्थित जिला लाइब्रेरी में डीसी नैंसी सहाय की पहल पर आईपीएस अफसर द्वारा पाठशाला लगाई गई, जिसमें हजारीबाग में पदस्थापित सहायक पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने छात्रों को कामयाबी के टिप्स दिए.
साथ ही पीसीएस एग्जाम क्लियर करने के मंत्र बताए. आईपीएस की पाठशाला में भाग लिए छात्रों ने एएसपी से जमकर सवाल किए तो इसके जवाब में कुमार शिवाशीष ने कैसे यूपीएससी और जेपीएससी परीक्षा में सफल हो, कैसे खुद को मोटिवेट रखें, कैसे तैयारी करें, आदि से संबंधित मंत्र अभ्यर्थियों को दिए.
एनसीईआरटी की पुस्तकें होंगी कारगर
एएसपी कुमार शिवाशीष ने छात्रों से कहा कि एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने की आदत बनाएं. नौवीं से 12वीं कक्षा के सोशल साइंस की पुस्तक को अगर अच्छी तरह से पढ़ लिया जाए तो वह किसी भी पीसीएस परीक्षा में मददगार साबित होती हैं. आगे बताया कि अखबार पढ़ने की आदत हर एक छात्र को बनानी चाहिए. अखबार पढ़ने से करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती है और इंटरव्यू के दौरान सहायता भी मिलती है. यह भी कहा कि कम से कम पढ़ें, लेकिन जो पढ़ें ध्यान से पढ़ें.
परीक्षा से पहले दें ध्यान
शिवाशीष ने आगे बताया कि खास कर परीक्षा के एक माह पहले रिवीजन वर्क पर ध्यान दें. जो विषय कमजोर है, उसे अवश्य पढ़ें. कोशिश होनी चाहिए की 15 दिन के अंदर पूरे सिलेबस का रिवीजन हो जाए. यह तभी होगा, जब पहले की पढ़ाई अच्छी हुई होगी.
छात्रों को मिली मदद
छात्र शुभम तिवारी बताते हैं कि इस पाठशाला के माध्यम से उन्हें काफी मदद मिली. कई सवाल जो तैयारी को लेकर परेशान करते थे, उन्हें आसानी से समझाया गया और साथ ही ये क्लियर हो गया की तैयारी किस प्रकार करें.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 22:26 IST