ललितपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में युवती की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाऊस पर पहुंचे परिजन।
ललितपुर में 20 वर्षीय युवती ने जहर खाकर लिया। इलाज के लिए परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने एक गांव के युवक पर पुत्री को परेशान करने व उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है।
जखौरा में 20 वर्षीय युवती ने जहर खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी, परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए थे, जहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जब वह झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पुत्री को मृत घोषित कर दिया था। शुक्रवार की शाम उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया।
वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे
पिता ने बताया कि गांव का उसकी पुत्री को परेशान करता था और उसका वीडियो भी बना लिया था। वह वायरल करने की धमकी दे रहा था, उसकी पुत्री जब पानी भरने जाती थी तो वह परेशान करता था। फोन करके उसकी पुत्री को अपने पास आने की धमकी देता था। गुरुवार को पुत्री के फोन पर युवक ने फोन लगाया था, इसका उलाहना देने के लिए उसके घर भी गए थे। इसके बाद पुत्री ने जहर खा लिया और उसकी हालत बिगड़ गई थी। थानाध्यक्ष जखौरा ने बताया कि इस मामले में अभी उन्हें मृतका के परिजनों ने सूचना नहीं दी है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी