ललितपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर जिले के थाना पाली के ग्राम चंदेरा में रविवार की शाम पत्थर से बनी झोपड़ी गिरने से खाना बना रही महिला दब गई। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और वह गंभीर अवस्था में उसे उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना पाली के ग्राम चंदेरा निवासी 50 वर्षीय सूरजबाई पुत्र भवानी यादव रविवार की शाम पत्थर से बनी झोपड़ी के अंदर खाना बना रही थी, तभी अचानक झोपड़ी गिर गई। खाना बना रही सूरजबाई मलवे में दब गई। ग्रामीणों ने झोपड़ी गिरने की आवाज सुनी, तो वह मौके पर पहुंचे, मलवा हटाकर उसे बाहर निकाला। जिसके बाद ग्रामीण उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सूरजबाई का एक पुत्र व पुत्री है, पुत्र धौर्रा में रहता है, वह अपने पति के साथ रह रही थी। महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।
चौकी इंचार्ज बिरधा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र से एक महिला की मौत होने का मेमो आया है। शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।