ललितपुर3 घंटे पहले
ललितपुर में करंट से युवक की मौत होने की जानकारी देती मां।
ललितपुर के थाना बालाबेहट के मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय मजदूर सोमवार को करंट लगने से झुलस गया। मालिक परिजनों को बताये बिना ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बिजली विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
थाना बालाबेहट के मोहल्ला रावतयाना निवासी निर्भान पुत्र हरी सहरिया रविवार की रात घर पर था। तभी उसका मालिक उसे खेत में सिंचाई करने के लिए 12 बजे लिवा ले गया, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसे करंट लग गया। मालिक निर्भान को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

करंट लगने से युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर युवक के परिजन दोपहर में ललितपुर पोस्टमॉर्टम हाऊस पहुंचे। मृतक की मां ने बताया कि उसका पुत्र कई सालों से गांव के ही जितेंद्र यादव के घर मजदूरी करता था। देर रात वह उसे अपने घर लेकर गए थे, उसे करंट कैसे लगा नहीं पता। उसने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं। वह 5 भाई-एक बहन में दूसरे नंबर का था।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच की जायेगी