लखनऊ के अलीगंज में स्थित है रीजनल साइंस सिटी जो करीब 9 एकड़ में फैला हुआ है.इसकी स्थापना 1989 में हुई थी और 2007 में इसकी दूसरी गैलरी की स्थापना हुई थी.इसमें करीब 9 गैलरी हैं और 2 साइंस पार्क है.साइंस सिटी को हिंदी में आंचलिक विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है.इस साइंस सिटी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर विज्ञान की संपूर्ण जानकारी मौजूद है.जी हां फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी इन तीनों ही विषयों की जानकारी बच्चे खेल-खेल में बड़ी ही आसानी से सीखते हैं.आंचलिक विज्ञान नगरी में दूर-दूर से स्कूलों के छात्र पहुंच कर विज्ञान के हर पहलू से रूबरू होते हैं.
आपको बता दें कि इस आंचलिक विज्ञान नगरी का टिकट मात्र ₹40 का है और यह शनिवार और रविवार को खुला रहता है.इसकी खुलने की टाइमिंग 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक है.आंचलिक विज्ञान नगरी में अमेजिंग मिरर सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है.इसअमेजिंग मिरर में आप अपनी बॉडी को अलग-अलग रूप में देख कर मुस्कुरा उठेंगे.साथ ही यहां पर समर कैंप भी आयोजित होते हैं, जिसमें पूरे देश भर के बच्चे आकर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की जानकारी सीखने का लाभ उठाते हैं.
साइंस सिटीतारामंडल से जुड़ी खगोलीय घटनाओं को दिखाने के लिए3डी शो भी चलाया जाता है.जिसका टिकट आपको अलग से लेना पड़ता है.जिसका शो अलग-अलग टाइमिंग पर दिखाया जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 18:37 IST