लखनऊ में हुआ पेट के ट्यूमर का नायाब ऑपेरशन: 13 किलो के कैंसरस ट्यूमर से मिली राहत,नौनिहाल को मिला नया जीवन

लखनऊ4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑपेरशन के बाद 13 साल के मरीज के KSSSCI लखनऊ के डॉक्टरों की टीम

लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने शनिवार को 13 साल के बच्चे के पेट से 13 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया।

बच्चे के पेट में जन्म के समय से ही ट्यूमर था, जोकि बढ़ता चला गया। आलम यह हो गया कि डायफ्रॉम, बड़ी आंत, छोटी आंत, गुर्दे और खून की बड़ी नसों को प्रभावित करने लगा।

गंभीर रोग से जूझ रहा था नौनिहाल

कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन ने बताया कि बच्चो में इस तरह के ट्यूमर कम होते हैं। जल्द इलाज करने पर ये ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन लापरवाही होने पर यह काफी बड़े हो जाते हैं। इस बच्चे को शुरुआत में थोड़ी-बहुत समस्या थी। ट्यूमर का आकार बढ़ने की वजह से उसे चलने-फिरने में भी समस्या होने लगी थी।

जांच करने में जब ट्यूमर की पुष्टि हुई तो सर्जिकल आंकोलॉजी के डॉक्टर अंकुर वर्मा, डॉ. दुर्गेश कुमार और डॉ.अशोक कुमार सिंह ने ऑपरेशन करने का फैसला किया।

ट्यूमर फटने का था डर

डॉक्टर अंकुर ने बताया कि ट्यूमर का आकार और वजन बढ़ने के कारण ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां थीं। सबसे बड़ी चुनौती ट्यूमर को फटने से बचाना था। इसलिए ऑपरेशन के दौरान काफी सावधानी बरती गई। ऑपरेशन करने वाली टीम में एनीस्थीसियोलॉजिस्ट विभाग के प्रमुख डॉ. असीम रशीद, डॉ. इंदुबाला, डॉ. रुचि और डॉ. हिमांशु शामिल रहे।

संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अनुपम वर्मा ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन बेहद जटिल होते हैं। इसलिए टीम वर्क बहुत जरूरी है। प्रो. धीमन ने बताया कि अक्टूबर से संस्थान में अत्यधिक जटिल कैंसर के ऑपरेशन शुरू किये गए हैं जिसमे आहार नली, फेफड़े एवं पैंक्रियाज कैंसर के कई मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *