लखनऊ में मिले 8 डेंगू मरीज: ठंड बढ़ने के साथ कम हुई संक्रमितों की संख्या, 11 घरों में थमाई गई नोटिस

लखनऊ7 घंटे पहले

सोमवार को लखनऊ में डेंगू के 8 नए मामलें रिपोर्ट हुए हैं।

ठंड के कारण डेंगू के मामलों में तेजी से गिरावट आई हैं।सोमवार को डेंगू मरीजों की संख्या घटकर 8 पर पहुंच गई। जबकि कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना का महज एक एक्टिव केस बचा है।

वही अस्पतालों में भी डेंगू के भर्ती मरीजों की संख्या में कमी देखी गई हैं। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 11 घरों पर डेंगू के लार्वा मिलने के बाद नोटिस जारी की गई हैं।

यहां मिले इतने मरीज

अलीगंज में चार, चन्दरनगर में तीन, टूडियागंज में एक लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। अभी तक रोजाना 20 से 30 लोग डेंगू की चपेट में आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया ईकाई ने 3 हजार 249 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया। इसमें कुल 11 घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। मकान मालिकों को नोटिस जारी की गई है।

नही आया कोरोना का नया मामला

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप भी लगभग थम गया है। कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। वहीं कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। महज एक कोरोना का एक्टिव केस है। यह पहला मौका है जब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या एक तक पहुंची है।

करीमनगर में हालात सामान्य

पुराने लखनऊ के करीमनगर क्षेत्र का डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण ने जायजा लिया। उनके साथ सिल्वर जुबली व टूड़ियागंज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम थी। टीम ने इलाके का जायजा लिया। कोई नया मरीज नहीं मिला है। बीमार बच्चों के आस-पास के 35 घरों का भी भ्रमण किया। आवश्यक दवाएं बांटी गईं। स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *