लखनऊ: डीएम ने लगाई फटकार तो गश खाकर गिरे तहसीलदार, फरियादियों ने तहसीलदार पर लगाए थे गंभीर आरोप

Lucknow: Tehsildar fell down after getting reprimanded by DM

कुछ देर तक जनसुनवाई चलती रही। इसी बीच अचानक तहसीलदार को चक्कर आ गया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ की बीकेटी तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा अचानक गश खाकर गिर पड़े। तहसीलदार के खिलाफ बीकेटी बार एसोसिएशन के अलावा कुछ फरियादियों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से शिकायत की थी। एसोसिएशन ने कहा कि एक मामले में पूर्व में आठ बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह सुनकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार से पूरे प्रकरण के बारे में जवाब मांगते हुए फटकार लगाई।

कुछ देर तक जनसुनवाई चलती रही। इसी बीच अचानक तहसीलदार को चक्कर आ गया। इससे पहले कि वह फर्श पर गिरते कुछ वकीलों ने उन्हें संभाल लिया। तहसीलदार को सुनवाई काउंटर पर ही लिटाया गया। सभागार में मौजूद डॉ. जेपी सिंह द्वारा जांच करके उन्हें तत्काल राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इलाज के बाद तहसीलदार को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में तहसीलदार को देखने डीएम, एसडीएम, डीसीपी उत्तरी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। 

यहां डॉक्टरों ने बताया कि डिहाइड्रेशन और अधिक सोचने की वजह से ऐसा हुआ है। दरअसल, बार एसोसिएशन और फरियादियों ने तहसीलदार के खिलाफ डीएम के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि खतौनी फीडिंग और नाबालिक से बालिग दर्ज करवाने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। महामंत्री ने तहसीलदार के अलावा लेखपालों पर भी गंभीर आरोप लगाए। यही नहीं बड़ी संख्या में फाइल लंबित होने की बात कही।

इस दौरान गोहना कला प्रधान रीतू सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह ने डीएम से ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जे की शिकायत की। कहा कि आठवीं बार इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने भी कठवारा पंचायत में स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर परिसर में पार्क के निर्माण में धांधली की शिकायत की। वहीं, देवरी रुखरा निवासी गोतेंद्र पाल ने बिजली कनेक्शन के लिए दौड़ाने और अचरामऊ भगतपुरवा निवासी किसान वीरेंद्र सिंह ने एक इंश्योरेंस कंपनी पर बीमा की रकम नहीं देने की शिकायत की।

पांचों तहसीलों में कुल 492 शिकायतें, 102 का निस्तारण

पांचों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 492 शिकायतें पहुंचीं। इस दौरान 102 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। केवल बीकेटी तहसील में डीएम द्वारा 45 मामलों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या आती है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराएं। 

उन्होंने कहा कि अगर समस्या के निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता है या निस्तारण में लापरवाही बरतने की जानकारी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीकेटी में शनिवार को कुल 144 प्रकरण सामने आए। इसके अलावा तहसील सदर में 33, मलिहाबाद में 78, मोहनलालगंज में 132 और सरोजनीनगर में 105 शिकायतें आईं। इनमें पुलिस से 59, राजस्व से 266, विकास से 34, शिक्षा से चार, समाज कल्याण से 21, चिकित्सा से तीन, नगर निगम से एक और अन्य विभागों से संबंधित 104 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *