
9 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों ने तैयार की ये कार
डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम (DFS) का प्रयोग करके प्रदूषण मुक्त कार मॉडल तैयार करने वाले इन चार लड़कों की उम्र महज 9 से 14 साल के बीच में है। प्रदूषण मुक्त कार का मॉडल तैयार करने वाले लखनऊ के ये चार छात्र 11 साल के अमित मेहरोत्रा, नौ साल के आर्यव अमित मेहरोत्रा, 12 साल के गर्वित सिंह और 12 सा के श्रेयांश मेहरोत्रा है।

जल्द ही इन छात्रों की कार होगी पेटेन्ट
जल्द ही अपने डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम (DFS) से तैयार की गई प्रदूषण फ्री कार के माडल को पेटेन्ट करवाने की तैयारी कर रहे इन छात्रों का दावा है कि ये दुनिया की ऐसी पहली कार है। ऐसी कार इससे पहले किसी ने नहीं बनाई है।

रोबोटिक साइंटिस्ट मिलिंग राज के अंडर में किया ये अविष्कार
हालांकि ये कार उन्होंने एंटी कोरोना ड्रोन बनाने वाले फेमस रोबोटिक साइंटिस्ट मिलिंग राज की गाइडेन्स में इन यंग साइनटिस्ट ने तीन गाडि़यों को तैयार किया है और इन्हें पेटेन्ट करवाने की तैयारी कर रहे हैं। याद रहे रोबोटिक मिलिंद राज वो ही शख्स हैं जिन्होंने कोरोना काल में एंटी कोरोना ड्रोन (Anti corona drone) तैयार किया था।

महज 1 साल की मेहतन में तैयार की है ये प्रदूषण मुक्त कार
मिलिंद ने बताया ये इन छात्रों की 1 साल की मेहतन का नतीजा है। उन्होंने बातया ये कार 5 जी रेडी है और पॉल्युशन भी नहीं करती हैं।
चार छात्रों की फोरएवर नाम से एक टीम मिलिंल ने बताई और एक साल पहले ये काम करना शुरू किया और इतनी कम अवधि में इसको तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। मिलिंद ने पहली बार बच्चों के साथ काम किया है। इससे पहले रोबॉटिक्स पर बहुत बड़े काम कर चुके हैं।

उन्नत टेक्नालॉजी का डीएफएस का किया गया है इस्तेमाल
मिलिंद राज ने बताया ये डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम यानी डीएफएस हमें स्वस्थ हवा देने में मददगार हो सकती है। प्रदूषण के कारण होने वाली लंग्स की बीमार में भी कमी आएगी। लखनऊ के इन छात्रों ने इस कार में उन्नत टेक्नालॉजी का डीएफएस लगाया है। जिससे ये प्रदूषण नहीं छोड़ेगी और पर्यावरण को शुद्ध रखेगा।

पुराने सामान को प्रयोग कर बनाई है कार
लखनऊ के इन छात्रों ने जो तीन कारें तैयार की हैं वो रीयूजबल यानी बेकार पड़ी चीजों का दोबारा इस्तेमाल करके तैयार की गई हैं। दसको बनाने में रॉड, स्टील के फ्रेम समेत अन्य ऐसी ही चीजें शामिल हैं।

एक बार चार्ज करवाने पर 110 किलोमीटर तक जाएगी
छात्रों द्वारा बनाई गई ये कार अलग-अलग डिजाइन की तैयारी की गई हैं। ये एक से लेकर तीन सीटर तक है। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करवाने पर 110 किलोमीटर तक जा सकेगी। इसके अलावा क्लासिक और मॉडलन डिजाइन से तैयार कि गई इन गाडि़यों में 100 वाट इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम के लिए बीएलडीसीएम लगाया गया है। बच्चों के इस अविष्कार के गाइड मिलिंद राज ने बताया कि ये कारें टेक्नोलॉजी के बेहतरीन उपयोग का उदाहरण है। उन्होंने कहा बच्चे और शोध करने वाले इस क्षेत्र में और शोध करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कौन हैं मिलिंद