रोनाल्डो को टक्कर देने के लिए नेमार तैयार! 8.16 अरब रुपये का मिला ऑफर

हाइलाइट्स

रोनाल्डो को टक्कर देने के लिए नेमार तैयार!
8.16 अरब रुपये का मिला ऑफर

नई दिल्ली. सऊदी अरब की घरेलू फुटबॉल फ्रेंचाइजी अल हिलाल (Al Hilal FC) ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार (Neymar) के लिए सोमवार को पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ कथित तौर पर 90 मिलियन यूरो (8.16 अरब रुपये या लगभग 100 मिलियन डॉलर) के हस्तांतरण शुल्क पर सहमति जता दी. अल हिलाल की इस बड़ी रकम पर सहमति जताने के बाद 31 वर्षीय नेमार का सऊदी प्रो लीग में जाना लगभग तय माना जा रहा है.

बता दें यह शुल्क तेल-समृद्ध देश द्वारा समर्थित लीग के लिए उच्च-स्तरीय फुटबॉल प्रतिभाओं पर खर्च करने का एक रिकॉर्ड होगा. अल हिलाल आखिरकार रियाद में अपने शहर की प्रतिद्वंद्वी टीम अल नासर से बराबरी करने के लिए इस करार पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. अल नासर ने जनवरी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बड़ी रकम के साथ लुभाया था.

यह भी पढ़ें- विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल की डेट हुई फिक्स, क्या किसी पहलवान को मिलेगी छूट? बजरंग और विनेश होंगे शामिल या…

बताया जा रहा है कि नेमार को शुरूआती दो साल के अनुबंध के लिए पेशकश की गई है. इस दौरान ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी को लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक वेतन मिलने की उम्मीद है. यह 38 वर्षीय रोनाल्डो के कथित वेतन का लगभग आधा है.

नेमार ने पीएसजी के लिए 173 मुकाबलों में प्रदर्शन किए. इस बीच क्लब को 13 खिताब जीतने में मदद मिली. इसमें पांच लीग 1 खिताब भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम साल 2020 चैंपियंस लीग फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही.

टखने में लगी चोटों की वजह से इस बीच नेमार का खेल भी प्रभावित हुआ है. बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी का मार्च में सर्जरी हुआ था. जिसके कारण वह बाकी सीजन में शिरकत नहीं कर पाए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Cristiano Ronaldo, Football news, Neymar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *