दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अधिक भीड़ को क्लियर करने के लिए चल रही ट्रेन संख्या 03241/03242 दानापुर- एसएमवीटी बेंगलुरु- दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी) के चलने का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
भोपाल मंडल के डीआरएम पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 03241 दानापुर-एसएमबीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 29 सितंबर तक हर शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00:13 बजे, जबलपुर 03:05 बजे, इटारसी 07:00 बजे और तीसरे दिन 13:00 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन क्रमांक 03242 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 01 अक्टूबर तक हर रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से 23:25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 06:35 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, सतना 13:05 बजे और तीसरे दिन 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी.
ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी
यह ट्रेन रास्ते मे दोनों और में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन के कोच पोजीशन
इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से ट्रेन की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
.
Tags: Hoshangabad News, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 23:17 IST