रामकुमार नायक/रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर कटनी रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है. त्योहार के सीजन में रेलवे लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. इस बार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होगा. जिसकी वजह से 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में गाड़ियां नहीं चलेंगी. यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है, जिसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ ही दूसरे जोन में भी विकास काम चल रहा है. जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होगा. इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 11:56 IST