रेप के बाद महिला की हत्या,पास बैठे मिले उसके 3 बच्चे, कर रहे थे जगाने की कोशिश

संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. सारण में महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह वारदात छपरा के अवतारनगर थाना क्षेत्र के सखनौली गांव की है. मारी गई महिला की पहचान धर्मेन्द्र सिंह की पत्नी निक्की कुमारी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बीती रात महिला तीन बच्चों के साथ अपने घर में थी और शनिवार को जब महिला अपने घर से बाहर नहीं निकली तो लोगों को शक हुआ. जब लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो महिला मरी पड़ी थी और बच्चे शव के पास बैठकर अपनी मां को उठाने का प्रयास कर रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल रिश्तेदारों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पतात भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

बलात्कार के बाद हत्या!

महिला की हत्या की सूचना पाकर हाजीपुर से सखनौली गांव पहुंचे रिश्तेदार रमेश कुमार ने बताया कि निक्की के पति धर्मेद्र सिंह दिल्ली की किसी कंपनी में काम करते हैं और निक्की यहां सखनौली में अकेली रहती थी. बीती रात अज्ञात लोगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर फरार हो गए. शनिवार को जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो लोगों ने अंदर जाकर देखा महिला के शव के पास उसके तीन बच्चे बैठे हुए थे. लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि की. इस वारदात की सूचना निक्की के पति धर्मेंद्र सिंह को दे दी गई है.

दिल्ली से पति के आने का इंतजार

एसपी गौरव मंगल ने बताया कि पुलिस महिला की हत्या मामले की जांच कर रही है. लोगों ने बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला का मोबाइल बरामद कर लिया है. कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. मारी गई महिला से बलात्कार हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में पति के दिल्ली से आने का इंतजार कर रही है.

Tags: Crime In Bihar, Local18, Rape and Murder, Saran News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *