रूस-यूक्रेन जंग के बीच जेलेंस्‍की का बड़ा फैसला, रक्षा मंत्री ओलेक्सी को किया बर्खास्‍त, जानें वजह 

हाइलाइट्स

यूक्रेन ही नहीं बल्‍क‍ि दुनिया के दूसरे देश जेलेंस्‍की के इस फैसले को लेकर हैरान
41 वर्षीय रुस्तम उमेरोव को यूक्रेन का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 को युद्ध की शुरुआत हुई थी

कीव. रूस- यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. लेक‍िन युद्ध के बीच से एक बड़ी खबर सामने आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रविवार रात अचानक अपने रक्षामंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव (Oleksii Reznikov) को बर्खास्त कर दिया. उनके स्थान पर 41 वर्षीय रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) को यूक्रेन का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति के साथ ही जेलेंस्की ने निर्देश दिया कि रूस के साथ युद्ध अब 19वें महीने में प्रवेश कर गया है. ऐसे में जीत हासिल करने के लिए अब रक्षा मंत्रालय को नए दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है.

इस बीच देखा जाए तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के युद्ध के बीच ल‍िए गए इस बड़े फैसले ने सभी को चौंका कर रख द‍िया है. यूक्रेन ही नहीं बल्‍क‍ि दुनिया के दूसरे देश जेलेंस्‍की के इस फैसले को लेकर बहुत हैरान भी हैं. हालांक‍ि इस फैसले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.

Russia Ukraine War: रूस का दावा- यूक्रेन ने किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला… कीव पर रूसी हमले में 2 लोगों की मौत

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के पूर्व पीपुल्स डिप्टी रुस्तम उमेरोव को नया रक्षा मंत्री बनने के लिए नामित किया है.

अपनी पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा, ‘अब रुस्तम उमेरोव को मंत्रालय का नेतृत्व करना चाहिए. उमेरोव को किसी अतिरिक्त परिचय की आवश्यकता नहीं है. यूक्रेन की संसद इस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानती है. मुझे उम्मीद है कि संसद इस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.’ इस पोस्ट से पहले जेलेंस्की ने ओलेक्सी रेज़निकोव को रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था.

जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा क‍ि ‘मैंने देश के रक्षा मंत्री को बदलने का फैसला किया है. ओलेक्सी रेज़निकोव ने 550 से अधिक दिनों तक इस युद्ध में देश की सेना का नेतृत्व किया. अब मेरा मानना ​​​​है कि रक्षा मंत्रालय को सेना और समाज मिलकर युद्ध जीतने के लिए नई अप्रोच अपनानी चाहिए.’

बताते चलें क‍ि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 को युद्ध की शुरुआत हुई थी. इसके बाद ओलेक्सी रेज़निकोव (Oleksii Reznikov) यूक्रेन में एक जानी मानी शख्‍स‍ियत के रूप में उभरे थे. लेक‍िन रेज़निकोव को ऐसे समय में हटाया गया है जब यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय कई भ्रष्टाचार घोटालों में शामिल था. इन घोटालों में हालांकि सीधे तौर पर उनका नाम शामिल नहीं था. हालांकि भ्रष्टाचार पर ठोस कार्रवाई न होने की वजह से उन पर भी सवाल उठ रहे थे.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine News, Ukraine war, Volodymyr Zelensky, World news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *