रुक सकती है आप की स्कॉलरशिप… जल्द करें ये काम, 3 सितंबर है लास्ट डेट

राहुल मनोहर/सीकर. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाया जाना अनिवार्य हो गया है. इस छात्रवृत्ति में प्रीमेट्रिक, पोस्ट मै​ट्रिक, मैरिट कम मीन्स और बेगम हजरत महल छात्रवृति सत्र 2022-23 के अन्तर्गत विद्यार्थी शामिल हैं. इस छात्रवृत्ति योजना के पात्र सभी विद्यार्थियों को 3 सितंबर से पहले बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाया जाना अनिवार्य होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं करने की स्थिति में छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण होने पर ही भारत सरकार द्वारा छात्रवृति का भुगतान किया जा सकेगा. आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य जिले की सीएससी टीम द्वारा किया जा रहा है.

संस्था प्रधान, संस्था छात्रवृति प्रभारी को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपनी संस्था के छात्र-छात्राओं को सूचित कर आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ और इस्लामिया कॉलेज, सीकर, मदरसा तेलियान शिक्षण संस्थान फतेहपुर में समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य पुरा करना होगा.

आदित्य L-1 की लॉन्चिंग का हिस्सा रहा राजस्थान का लाल, माता-पिता ने कहा बेटे पर है गर्व

3 सितम्बर से पहले कराए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण 

विद्यार्थी बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से पूर्व संस्था प्रधान, संस्था छात्रवृति प्रभारी को प्रोफाईल लॉगिन किया जाना है. इस दौरान संबंधित संस्था छात्रवृति प्रभारी को शिविर स्थल पर विद्यार्थियों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है. 3 सितम्बर 2023 विद्यार्थी बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि हैं. निर्धारित तिथि से पहले सत्र 2022 – 23 में आवेदनकर्ता सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थी अपना बायोमेट्रिक करा सकते हैं.

Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *