रील बनाने वालों के लिए खुशखबरी! बिहार सरकार देगी लाखों का इनाम, जानें क्या है स्कीम

सच्चिदानंद/पटना. बदलते समय के साथ मनोरंजन का साधन भी बदल रहा है. लोग घंटों सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए रील देखते हैं. रील बनाने वाले भी खूब मेहनत कर अलग-अलग क्रिएटिव तरीके से रील बनाते हैं. युवाओं के बीच चर्चित इस रील वाली ट्रेंड का इस्तेमाल अब बिहार सरकार भी कर रही है.

दरअसल बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग और देश-विदेश के ज्यादातर लोगों के तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग रील बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता (Reel Making competition) का आयोजन कर रहा है. यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें रील बनाने पर बिहार सरकार लाखों रुपये का इनाम देगी. 15 सितम्बर तक यह प्रतियोगिता चलेगी. चयनित रील के क्रिएटर को श्रेणीवार इनाम मिलेगा.

क्या है यह 
प्रतियोगिता?
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितम्बर तक किया जा रहा है. बिहार के पर्यटन स्थलों, खान पान और संस्कृति की थीम पर रील बनाना है. इसी थीम पर 10 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का रील बनाकर टूरिज्म विभाग को भेजना होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पर्यटन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद आप जितना चाहे उतना रील बना कर भेज सकते हैं. सभी प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए रील में से बेस्ट 3 को चुना जाएगा और उसे पुरस्कर से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 10 रील क्रिएटर को सांत्वना राशि दी जाएगी. ध्यान रहे रील का न्यूनतम साइज 10 MB और अधिकतम 100/MB होना चाहिए. एक बार वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद रील सबमिशन के माध्यम की जानकारी दे दी जाएगी.

मिलेगा इतना इनाम
इस रील बनाओ प्रतियोगिता में टॉप 3 रील का चयन होगा और उसके क्रिएटर को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग के मंत्री सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में क्रिएटर को पुरस्कृत किया जाएगा. पहले नंबर पर चुने गए रील के क्रिएटर को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, तो वहीं दूसरे स्थान पर चयनित रील के क्रिएटर को 50,000 और तीसरे स्थान पर चयनित क्रिएटर को 25,000 रु पए का इनाम मिलेगा. इसके साथ ही 10 और रील क्रिएटर को सांत्वना राशि के रूप में प्रति प्रतिभागी 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *