रिपोर्ट- लखेश्वर यादव
जांजगिर चांपा. रील्स बनाने के चक्कर में जांजगीर चांपा जिले के सरखो निवासी आशुतोष साव की जान चली गई. बिलासपुर के साइंस कॉलेज की छत से गिरकर उसकी मौत हो गई. वह छत की स्लैब पर कूदते हुए और वजन अजमाते हुए अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनवा रहा था. जांजगीर-चाम्पा जिले के सरखो निवासी आशुतोष साव बिलासपुर के अशोकनगर में किराए के रूम में रहता था. वह साइंस कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था. शुक्रवार को वह कॉलेज गया तो दोपहर करीब 3 बजे क्लासेस होने के बाद वह अपने दोस्तो के साथ मस्ती करने के लिए कॉलेज की छत में चढ़ गया.
साइंस कॉलेज की दो मंजिला छत में चढ़ने के बाद आशुतोष को अचानक रील्स बनाने का मन किया और वो छत से तीन फीट नीचे खिड़की के स्लैब में कूद गया. अपना वजन आजमाने लगा. उसे ऐसा करते देख दोस्तों ने मना भी किया. वह वीडियो बनवाने पर अड़ा रहा. दोस्तों ने उसे मना किया समझाया लेकिन वह छत से नीचे कूदते समय का वीडियो बनवाना चाह रहा था. तभी अचानक उसका पैर स्लैब से फिसला और 20 फीट नीचे जमीन पर जा गिरा. उसके बाद सभी दोस्त दौड़ते हुए नीचे गए तो तक छात्र बेहोश पड़ा था.
पुलिस कर रही है जांच
छात्रों ने अपने टीचर को घटना की जानकारी दी. कॉलेज के सर की तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सिम्स पहुंचाया. जहां जांच के बाद उसे मृत बता दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजन को सौंप दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हादसे के बाद से परिजन सदमे में
जांजगीर चांपा जिले से लगे ग्राम सरखों निवासी रविशंकर साव की गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. उसका एक लड़का और एक लड़की थी. इकलौता पुत्र आशुतोष की इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बिलासपुर पहुंचे. पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है, हादसे के बाद से परिजन सदमे में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Instagram
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 11:35 IST