रिया को रांची में जैक ने किया सम्मानित, पूरे राज्य में आई थी 3rd रैंक

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची (जैक) के द्वारा 30 मई को जारी किए गए इंटर कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था. कोडरमा जिले की झूमरी तिलैया ताराटांड निवासी रिया केसरी ने 475 अंक प्राप्त कर स्टेट थर्ड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था. आज जैक के स्थापना दिवस पर जैक सभागार रांची में आयोजित कार्यक्रम में जैक के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे. उनके द्वारा प्रतिभावान बच्चों को नगद पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. इस सम्मान समारोह में कोडरमा से एकमात्र छात्रा रिया केसरी शामिल हुई. जिन्हें विधानसभा के अध्यक्ष ने दस हजार रुपए नगद राशि, कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को अपने कौशल और प्रतिभा से सफलता की शिकार पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रिया ने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने से उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने की सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.

पिता राशन दुकानदार, माता गृहणी

रिया ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झूमरी तिलैया से पूरी की है. विशेष बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं उनके पिता अनिल कुमार केसरी राशन की दुकान चलाते हैं जबकि मां रीना केसरी गृहणी हैं.

स्टेट टॉपर बनने की थी तैयारी

रिया ने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. परीक्षा की तैयारी को लेकर वह प्रतिदिन 8-10 घंटे की पढ़ाई करती थी और बीच-बीच में ब्रेक भी लेती थी, रिया ने बताया कि उनकी तैयारी स्टेट टॉपर बनने की थी लेकिन कुछ अंकों से वह स्टेट टॉपर से पीछे रह गई और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. रिया केसरी को 500 में 475 अंक मिलें हैं. जबकि स्टेट टॉपर रांची की सृष्टि को 480 अंक मिले थे.

सीए बनना है लक्ष्य

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय दादी, माता-पिता, बड़ी बहन, चाचा-चाची एवं मार्गदर्शक के रूप में कॉलेज के प्रोफेसर अभिषेक रंजन और एजुकेशन मॉनेस्ट्री के संचालक रंजीत वर्मा को दिया है. रिया ने बताया कि उनका लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है. जिसकी तैयारी वह घर से ही ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के माध्यम से लगी हुई है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *