रितेश देशमुख ने कैमरे के सामने कही ऐसी बात, पत्नी जेनेलिया के उड़ गए होश, हंसते- हंसते हो गई फैंस की हालत खराब

नई दिल्ली. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. इस कपल की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. फिल्म के सेट पर मुलाकात से शुरू हुई इस कपल की लव स्टोरी तकरार से गुजरने के बाद प्यार में बदली थी. सालों डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. रितेश संग शादी के बाद से जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली. 

ये एक्ट्रेस भले ही फिल्मी पर्दे से दूर थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह और रितेश काफी एक्टिव रहते हैं. ये कपल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में से एक है. ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. फैंस को कपल की नोंक-झोंक भरे वीडियज भी काफी पसंद आते हैं.

फैंस हंसी से हुए बेहाल-
इन दिनों सोशल मीडिया पर जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये कपल एक दूसरे से प्यार भरी नोंक-झोंक करते दिखाई दे रहा है. रितेश देशमुख ने जेनेलिया संग ये रील अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. कपल का ये वीडियो देखकर फैंस हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन लिखते हैं, “ आज के बाद रितेश कभी सो नहीं पाएंगे, सपना देखना तो बहुत दूर की बात है”. वहीं दूसरे फैन लिखते हैं, “ये परफेक्ट कपल हैं. अगर मेरी शादीशुदा जिंदगी इन दोनों जैसी नहीं हुई तो मुझे शादी ही नहीं करनी है”. इस कपल के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

डेब्यू फिल्म के सेट पर ही हुआ प्यार-
बता दें, रितेश और जेनेलिया की मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी. जेनेलिया और रितेश दोनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान ही दोनों ने डेट करना शुरू किया था.  इस फिल्म में काम करने के दौरान जेनेलिया महज 16 साल की थीं जबकि रितेश 25 साल के थे.

Tags: Entertainment news., Riteish Deshmukh



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *