हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अस्पताल में हुए भर्ती
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन उनकी तबीयत बिगड़ी थी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर शुक्रवार दोपहर चिंताजनक खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमेंट्री कर रहे इस दिग्गज को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के खेल से पहले उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. एक टीवी चैनल द्वारा इस बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पोंटिंग को अचानक शुक्रवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा इस पूर्व कप्तान को अचानक ही बेचैनी महसूस हुई और चक्कर सा आया. जानकारी के मुताबिक उनको साथी खिलाड़ी रहे जस्टिन लैंगर ने उनको पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.
BREAKING: Former Pro Cricketer, ‘Ricky Ponting’ Has Been On The Same Juice Diet As Shane Warne ☕️🐸#auspol pic.twitter.com/p6ESNTWgqz
— Australians vs. The Agenda (@ausvstheagenda) December 2, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia vs west indies, Ricky ponting, Ricky Ponting Video
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 22:47 IST