राहुल ने बताई राज की बात- ODI में खास जिम्मेदारी के लिए किया जा रहा है तैयार

हाइलाइट्स

केएल राहुल ने बताई राज की बात
ODI में खास जिम्मेदारी के लिए किया जा रहा है तैयार
भारत के स्टार खिलाड़ी हैं केएल राहुल

नई दिल्ली. भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने रविवार को खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने एकदिवसीय प्रारूप में उन्हें ‘विकेट कीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार‘ रहने के लिए कहा है. लोकेश राहुल ने 2021 में कुछ मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती एकदिवसीय में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली और फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाई.

ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर एकदिवसीय श्रृंखला से आराम देने के बाद लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग करने का फैसला किया गया. उन्होंने हालांकि मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, जिससे भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लोकेश राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ी निराशा वाले भाव में कहा, ‘‘हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं.’’

यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट ने लिया बदला, हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा कैच…दंग रह गया बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज

उन्होंने ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है.राहुल ने कहा, ‘‘पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.’’

Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *