‘राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं’, लालू ने नीतीश के सामने इशारों में दे दिया बड़ा संकेत, देखिये वीडियो

मुंबई. लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की NDA सरकार के विरुद्ध गोलबंद होकर आगामी रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में इंडिया अलायंस की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गई. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई इस बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया. इसमें शरद पवार, तेजस्वी यादव, संजय राउत समेत 13 नेताओं को शामिल किया गया है. लेकिन, कन्वेनर पर फैसला नहीं हुआ है. मीटिंग के बाद नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस और संबोधन हुआ. इसमें बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला किया. इस दौरान मंच पर बैठे हुए सीएम नीतीश कुमार के सामने ही जिस अंदाज में राहुल गांधी का नाम लिया इससे आने वाली रणनीति का काफी कुछ संकेत मिल गया.

मुंबई बैठक में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम यहां एकजुट हुए हैं. हम शुरू से भाजपा हटाओ, देश बचाओ में जुटे हुए हैं. मैं शुरू से ही मोदी जी से लड़ता रहा हूं. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. हम उन्हें हटाकर ही दम लेंगे. इसके साथ ही लालू प्रसाद ने शारों में बड़ा संकेत देते हुए कहा कि, राहुल गांधी को हमलोग मिलकर मजबूत करेंगे, अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी. यहां यह बता दें कि जब लालू यादव यह बात बोल रहे थे तब नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे.

लालू यादव ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे, लेकिन अब जनता जान चुकी है. लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा हौसला काफी मजबूत है. मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे, यह संकल्प हमलोगों ने लिया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेन्द्र मोदी आगे हमारा बिखराव उनकी मजबूती बन गया. हम जब एक नहीं थे तब एक मंच पर एक-एक उम्मीदवार खड़ा नहीं होते थे, इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका लाभ उठाया.

लालू यादव ने कहा कि भाजपा हटाओं देश बचाओ, हम लोग शुरू से कहते रहे हैं. भा मतलब भारत..ज मतलब जलाओ..पा मतलब पार्टी है. लालू ने कहा कि इस देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है. लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हमलोग आज इस मुकाम पर आए हैं. पटना, बैंगलुरू और मुंबई की मीटिंग के बाद हम लोग एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और एक स्वरूप बनाए हैं.

बता दें कि इंडिया गठबंधन की मीटिंग में 13 सदस्यों की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई और बैठक में 3 प्रस्ताव पास किए. इसी के साथ मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हो गयी. सीटों के तालमेल को लेकर अब जल्द फैसला लिया जाएगा. हालांकि, I.N.D.I.A गठबंधन का नया लोगो लॉन्च नहीं हो सका.

Tags: Lalu Yadav News, Loksabha Election 2024, Rahul gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *