सौरभ तिवारी/ बिलासपुर. राष्ट्रपति देश का सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है. इनके आगे पीछे कई गाड़ियों का काफिला, सैकड़ों सुरक्षाबल, जवान और पुलिस तैनात होती है. तो वहीं राष्ट्रपति का कार्केट ही देखने में शानदार होता है. क्या हो अगर राष्ट्रपति खुद किसी कारण से अपना काफिला रुकवा दें. दरअसल बिलासपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला. बिलासपुर में राष्ट्रपति गुरु घासीदास विवि के संगोष्ठी कार्यक्रम में आई थीं.
काफिला रुकवाकर बच्चों को दी चॉकलेट
बिलासपुर में राष्ट्रपति ने बच्चों को देखकर बीच सड़क अपना काफिला रुकवा दिया. काफिला रुकवाकर वह यहां बच्चों से मिलीं और उन्हें चॉकलेट भी बांटी. राष्ट्रपति का यह रूप देखकर सभी बेहद हैरान हुए और लोगों को उनका नया चेहरा देखने को मिला. वहीं इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातें भी की. जिसने भी यह नजारा देखा उसने राष्ट्रपति के इस कृत्य के लिए उनकी तारीफ की
देश की राष्ट्रपति का काफिला आपके घर के सामने से गुजर रहा हो और राष्ट्रपति अचानक पूरा काफिला रूकवाकर आपके घर के सामने आकर खड़ी हो जाए. यह नजारा देखकर आपको कैसा लगेगा. है न चौंकाने वाली बात. लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिल्कुल ऐसा ही हुआ. राष्ट्रपति मुर्मू अपने प्रवास के दौरान संबलपुरी साड़ी पहनी महिला कंचन चित्रकार को देखकर अचानक अपना काफिला रूकवा दी और गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंची और उनका हाल जाना.
.
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 22:38 IST