रायबरेली21 मिनट पहले
रायबरेली जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात बुजुर्ग युवक की मौत हो गई है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों ने पहले एंबुलेंस को फोन किया, उसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। बुजुर्ग के ट्रेन की चपेट मे आने से कई टुकड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की नहीं हो सकी शिनाख्त
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मामा चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग की है। जहां रेलवे लाइन को पार कर रहे, एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान कराने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है ये कहां से आया कहां जा रहा था। ट्रेन की पटरी ओ में कैसे पहुंचा। अभी इसका कुछ भी पता नहीं चल सका फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।

पुलिस कर रही जांच
शहर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बूढ़े बुजुर्ग की मौत हो गई है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।