रामपुर5 घंटे पहले
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा में भाजपा की शानदार विजय मिली है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “समावेशी सशक्तिकरण, सर्वस्पर्शी विकास” का परिणाम है।
आकाश सक्सेना, जनता और कार्यकर्ताओं को दी बधाई
मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत पर भाजपा के आकाश सक्सेना को बधाई दी। इस अवसर मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। कहा कि आज वक्त बदला है, माहौल बदला है, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं समावेशी सशक्तिकरण का “मोदी-योगी मैजिक” समाज के सभी हिस्सों में असर दिखा रहा है।
भाजपा की सरकार इक़बाल, ईमान, इंसाफ की सरकार
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा की सरकार इक़बाल, ईमान, इंसाफ की सरकार है। यह जीत भाजपा के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है। कहा कि “सम्मान के साथ सशक्तिकरण”, “बिना भेदभाव के विकास” के संकल्प के साथ मोदी-योगी ने “रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म” की नीति के जरिये समाज के हर तबके को तरक्की का बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बनाया है। आज समाज के हर तबके में “विकास और विश्वास का माहौल” बना है।