रामपुर के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई: कड़ी सुरक्षा और निगरानी में ईवीएम स्ट्रांगरूम पहुंची, छिटपुट घटनाएं भी हुईं

रामपुर8 मिनट पहले

रामपुर की 37 शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव छुटपुट घटनाओं के साथ समाप्त हो गया। क्षेत्र से करीब 34 प्रतिशत यानी 1,31,515 मतदाता घरों से बाहर निकले और उन्होंने अपने पसंद का प्रत्याशी चुना। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता निष्पक्ष मतदान नहीं होने की बात करते रहे।

मतदान खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच ईवीएम सील कर नवीन मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाई गईं हैं। स्ट्रॉन्ग रूम मतगणना तक जवानों और सीसीटीवी कैमरे के साए में रहेगा। मतगणना 8 दिसम्बर को की जाएगी।

फाइनल टर्नआउट 33.94 प्रतिशत रहा

जिले में 37 शहर विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शहर में कुछ बूथों पर मतदाता शिकायत करते रहे। उनका कहना रहा कि पुलिस बूथ तक जाने नहीं दे रही। हालांकि सारा दिन धीरे धीरे मतदान जारी रहा। पुलिस और प्रशासन पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान मुस्तैद रहा। सुबह नौ बजे तक 3.97, ग्यारह बजे 11.30, एक बजे 19.01, तीन बजे 26.32 और छह बजे शाम तक फाइनल टर्नआउट 33.94 प्रतिशत रहा। निर्वाचन कार्यों की पूरे दिन की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के कर्मचारी द्वारा की जाती रही।

जिला पंचायत में 10 मिनट के बाद पड़ा पहला वोट

जिला पंचायत के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 259 पर पहला वोट डालने गए दंपति ने बताया की मशीन खराब होने के चलते उनका पहला वोट 10 मिनट के बाद पड़ा, हालांकि मतदान कार्मिकों ने और मजिस्ट्रेट की निगरानी में यह मशीन 10 मिनट के अंदर फौरन बदल दी गई और तब उन्होंने वोट डाला।

सपाइयों के बिस्तर पर की गई तोड़फोड़, नोकझोंक

शौकत अली मार्ग स्थित पोलिंग बूथ पर सपाइयों के बिस्तर पर तोड़फोड़ की भी सूचना मिली। साथ ही सपाइयों द्वारा प्रशासन के साथ इसको लेकर नोकझोंक करते वीडियो सामने आया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज 37 रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में बूथ नंबर 374, राजकीय प्रशिक्षण संस्थान दनियापुर स्थित बूथ पर सुबह 9 बजे अपनी पत्नी सीमा नकवी के साथ मतदान किया।

कांग्रेस से निष्कासित मंत्री नावेद बोले

कांग्रेस से निष्कासित नेता पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने वोट डालने के बाद कहा कि आजम खान को अपने घर नहटौर चले जाना चाहिए। आज़म खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने कहा कि आजम खान को वोट देने से रोक दिया, लेकिन यहां हर शख्स आजम खान है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन थोड़ा फेयर नहीं हो रहा बाकी ठीक-ठाक है।

आकाश सक्सेना बोले रामपुर में बड़ा बदलाव होगा

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह शुरुआत है, एक नए रामपुर की। एक बड़ा बदलाव रामपुर में देखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान सिर्फ आरोप लगा रहे हैं और धांधली नहीं हो रही है। दिखाएं कहां हो रही है। हमने तो कहीं नहीं देखी। हमने तो जहां देखा वहां मतदाताओं की लाइन देखी।

अब्दुल्ला आज़म ने बताया धांधली

रामपुर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के बेटे व स्वार टाण्डा से विधायक अब्दुल्ला आज़म खान ने मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रामपुर उपचुनाव नही हो रहा बल्कि धांधली की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा जुल्म किया जा रहा है। मारपीट की जा रही है। वोटरों को धमकाया, पीटा जा रहा है। बूथों पर जाने नहीं दिया जा रहा है। गली मोहल्लों में बेरिकैडिंग लगाए गए हैं, जितना खौफ़ पुलिस का है शायद किसी और से नहीं होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *