नई दिल्ली. विश्व के पूर्व नंबर वन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open) खिताब पर कब्जा किया. नडाल ने फाइनल में रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से पराजित किया. इस खिताबी जीत के साथ नडाल ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 22 तक पहुंचा दी है. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है. 26 वर्षीय नडाल इस ट्रॉफी को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
नॉर्वे के 23 साल के रुड पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन नडाल के अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. नडाल ने इतने दबदबे से अपना खेल खेला कि रुड को पूरे मैच में कभी भी बड़ी बढ़त या वापसी का मौका नहीं मिला. उन्होंने रुड के 16 के मुकाबले 37 विनर्स लगाए. रुड की 26 सहज गलतियों के मुकाबले नडाल ने सिर्फ 16 ऐसी गलतियां की.
यह भी पढ़ें:चैंपियन राफेल नडाल: स्पेनिश दिग्गज ने जब पहला ग्रैंड स्लैम जीता, तब रैकेट पकड़ना भी नहीं जानते थे कैस्पर रूड
राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के सबसे उम्रदराज चैंपियन बने, 22वां खिताब भी जीता, क्या रच पाएंगे इतिहास?
नडाल की इस ऐतिहासिक जीत पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) , वीवीएस लक्ष्मण, (VVS Laxman) रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी. सचिन ने ट्वीट किया, ‘ 36 साल की उम्र में 14वां फ्रेंच ओपन खिताब और ओवरऑल 22 ग्रैंड स्लैम जीतना अश्विसनीय उपलब्धि है.

सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाबज वीवीएस लक्ष्मण ने भी नडाल की जमकर तारीफ की है. नडाल ने ट्वीट किया, ‘ 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर बधाई हो राफा. आप विश्व में हर बच्चे के लिए प्रेरणा हैं.’

वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने नडाल की इस उपलब्धि पर उन्हे सैल्यूट किया है. इससे पहले शास्त्री ने सेमीफाइनल में नडाल की खेल भावना की भी जमकर सराहना की थी.

रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने नडाल की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘ किंग ऑफ क्ले, क्या चैंपियन है. नडाल, नंबर 14 रोलां गैरां चैंपियन.’

वीरेंद्र सहवाग
नडाल ने शानदार बैकहैंड लगाकर मुकाबला अपने नाम किया और फिर यहां की लाल बाजरी पर अपनी रैकेट को रखकर दोनों हाथों से अपना चेहरा ढक कर जीत का जश्न मनाया. स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2005 में 19 साल के उम्र में पहली बार यहां खिताब जीता था और इस टूर्नामेंट में तभी से उनका दबदबा कायम है.
.
Tags: French Open, Rafael Nadal, Ravi shastri, Sachin tendulkar, Virender sehwag, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 10:01 IST