रात में सो रहा था पूरा परिवार तभी घर में आ धमका भालू, फिर जो हुआ…

अनूप पासवान/कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में जंगली जानवरों से इन दिनों लोग काफी भयभीत है. जंगली जानवर अब घरों में भी प्रवेश करने से पीछे नहीं हटते. बीती रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रात के वक्त पूरा परिवार घर में सो हो रहा था और अचानक एक भालू घर में आ धमका.

भालू के भागने का इंतजार करते रहे लोग

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेवरती में यह वाक्या हुआ. जब एक परिवार सो रहा था तभी एक वयस्क भालू घर में घुस आया. भालू के घर मे घुसने से वहां मौजूद लोग की जान हलक पे आ गई थी. डरे सहमे लोग चुप- चाप एक रूम में खुद को बंद कर लिए और भालू के जाने तक का इंतज़ार करते रहे. भालू घर के रसोई में घुस कर खाने की चीजों को ढूंढता रहा और जमकर तोड़फोड़ भी की.

लोगों की चहलकदमी देखकर भागा भालू

लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. लोगों की चहलकदमी बढ़ता देख भालू जंगल की ओर भाग गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. रात के वक्त भालू के घर में घुस जाने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वन्य जीवों के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दें.

.

FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 22:56 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *