
कुछ
ऐसा
है
पूरा
मामला
क्षेत्र
के
रहवासियों
ने
बताया
कि,
पिछले
कुछ
दिनों
से
अज्ञात
युवक
घर
के
बाहर
सुख
रहे
महिलाओं
के
कपड़ों
को
नुकसान
पहुंचाता
था।
साथ
ही
वह
इन
कपड़ों
को
लेकर
भी
चले
जाता
था।
शुरुआत
में
क्षेत्रवासियों
को
यह
नुकसान
किसी
जानवर
या
बच्चे
के
द्वारा
करने
की
आशंका
हुई,
लेकिन
एक
बार
किसी
अन्य
घर
में
किसी
अन्य
महिला
के
कपड़े
पड़े
हुए
मिले,
जिसके
बाद
जब
रहवासियों
ने
सीसीटीवी
फुटेज
चेक
किए
तो
उसमें
एक
युवक
महिलाओं
के
कपड़े
चेहरे
पर
बांधकर
भागता
हुआ
दिखाई
दिया,
जिसके
बाद
यह
पूरा
घटनाक्रम
सामने
आया।

रहवासियों
ने
दर्ज
कराई
शिकायत
यह
पूरा
घटनाक्रम
सामने
आने
के
बाद
रहवासियों
ने
आपस
में
बातचीत
कर
इस
पूरे
घटनाक्रम
की
शिकायत
पुलिस
को
दी
है
जिसके
बाद
हीरानगर
पुलिस
ने
लिखित
शिकायत
प्राप्त
करते
हुए
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है
उधर
पुलिस
ने
गश्त
बढ़ाने
के
साथ-साथ
शरारत
करने
वाले
के
खिलाफ
कार्यवाही
की
बात
कही
है
वह
इस
तरह
के
मामले
लगातार
सामने
आने
के
बाद
अब
रहवासियों
में
दहशत
है।

लगातार
हुई
घटना
से
हुआ
शक
रहवासियों
ने
बताया
कि,
पहले
तो
यह
मामला
उन्हें
किसी
बंदर
या
पक्षी
के
नुकसान
पहुंचाने
का
लगा,
लेकिन
जैसे-जैसे
हरकतें
बढ़ती
गई,
वैसे-वैसे
रहवासियों
का
शक
भी
बढ़ता
चला
गया,
जिसके
बाद
रहवासियों
ने
आपस
में
बातचीत
कर
सीसीटीवी
फुटेज
चेक
किए
तो
उसमें
घटनाक्रम
का
खुलासा
हो
गया,
जिसमें
एक
युवक
मुंह
पर
महिलाओं
के
कपड़े
बांधकर
कपड़े
को
नुकसान
पहुंचाता
दिखाई
दिया।
वहीं
से
इसके
बाद
रहवासियों
ने
इस
मामले
की
शिकायत
पुलिस
से
की
है।