संदीप हुड्डा.
कृष्ण शेखावत.
सीकर/झुंझुनूं. गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों शूटर्स को दबोच लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई महज 24 घंटे में पूरी कर ली. इसे राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस के आलाधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात के बाद से ही पूरे राजस्थान में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई थी. दो शूटर्स को राजस्थान और तीन को हरियाणा से पकड़ा गया बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 10:47 IST