राहुल मनोहर/ सीकर. राजस्व सेवा कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर रींगस उपखंड कार्यालय के बाहर पेन डाउन हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 6 दिन से जारी है. हड़ताल पर बैठे दर्जनों कर्मचारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने और मंत्रालय कर्मचारियों का आरटीएस में पदोन्नति कोटा समाप्त करना, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जाना, पटवारी आई एल आर, एन टीडी आर , टीडी आर पदों का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद सृजित किया जाना, शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित किया जाना, पटवारी के लिए स्थानांतरण नियम विलोपित किया गया था उसे नियम को पुन: बहाल करना, पटवारी की ग्रेड पे 2800 किया जाना, आर ए एस कैडर को रिव्यू किया जाना, सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. 23 अप्रैल को जो समझौता किया गया था उसे आज दिन तक लागू नहीं किया गया. पटवार सघं सीकर जिला अध्यक्ष शीशराम चाहर ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक करना प्रदर्शन जारी रहेगा.
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते यह काम हो रहे प्रभावित
नामांतरण, पंजीयन कार्य, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों संबंधी कार्य, राजस्व वसूली कार्य , पत्थरगड़ी कार्य , नक्शों में तरमीम संबंधी कार्य, ढाल बांछ संबंधी कार्य, काश्तकार के भूमि विभाजन संबंधित प्रस्ताव तैयार करने संबंधी कार्य, भूमि आवंटन प्रस्ताव तैयार करना, विभिन्न प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना संबंधी कार्य, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराना ,जनसुनवाई कार्य,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्य, अतिक्रमण निस्तारण संबंधी कार्य, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन की जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य हड़ताल के चलते प्रभावित हो रहे हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 23:27 IST