राजस्थान: विधानसभा में बोले सीएम अशोक गहलोत, “गेमचेंजर साबित होगा कोरोना मैनेजमेंट”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना का मैनेजमेंट हमारे लिए गेमचेंजर साबित होगा। हमारी सरकार रीपीट होगी।

Jaipur

oi-Kamlesh Keshote

Google Oneindia News

राजस्थान
के
मुख्यमंत्री
अशोक
गहलोत
ने
गुरुवार
को
विधानसभा
में
राज्यपाल
के
अभिभाषण
पर
सरकार
की
ओर
से
जवाब
पेश
किया।
सीएम
गहलोत
ने
जवाब
में
कहा
कि
राज्यपाल
को
प्रतिपक्ष
द्वारा
अभिभाषण
नहीं
पढ़ने
देने
का
उन्हें
दुख
है।
विपक्ष
के
सवालों
का
जवाब
देते
हुए
सीएम
गहलोत
ने
कहा
कि
कोरोना
मैनेजमेंट
हमारे
लिए
गेमचेंजर
साबित
होगा।
प्रदेश
में
एक
बार
फिर
सरकार
रिपीट
होगी।
जिस
तरह
से
केरल
में
कोरोना
के
मैनेजमेंट
के
कारण
केरल
में
सरकार
फिर
से
आई
थी।
उसी
तरह
राजस्थान
में
भी
कांग्रेस
की
फिर
से
सरकार
बनेगी।
सीएम
गहलोत
ने
कहा
कि
जनता
काम
देखती
है।
हमारी
सरकार
ने
काम
किया
है।
वहीं
भाजपा
पर
झूठ
बोलने
का
आरोप
लगाते
हुए
सीएम
ने
कहा
कि
वे
सभी
जाति
और
वर्ग
के
लोगों
को
साथ
लेने
की
बात
करते
हैं।
जबकि
असलियत
यह
है
कि
भाजपा
ने
एक
भी
मुस्लिम
को
टिकट
नहीं
दिया।
अब
चुनाव

रहे
हैं
तो
सभी
नंबर
बढ़ाने
का
काम
कर
रहे
हैं।
वही
नेता
प्रतिपक्ष
गुलाबचंद
कटारिया
ने
कहा
कि
वह
75
साल
के
हो
गए
हैं।
इसलिए
उन्हें
भाजपा
टिकट
नहीं
देगी।

ashok gehlot

Rajasthan: 'थोथा चना, बाजे घना साबित हुआ...' आम बजट पर बोले सीएम गहलोतRajasthan:
‘थोथा
चना,
बाजे
घना
साबित
हुआ…’
आम
बजट
पर
बोले
सीएम
गहलोत


राजस्थान
में
आयुष्मान
योजना
हुई
फेल

सीएम
गहलोत
ने
कहा
कि
राजस्थान
में
आयुष्मान
योजना
में
सिर्फ
19
फ़ीसदी
पंजीयन
हुए
हैं।
जिसकी
वजह
से
यह
योजना
फेल
साबित
हुई
है।
सीएम
गहलोत
ने
कहा
कि
भाजपा
की
जन
आक्रोश
यात्रा
में

तो
जन
था
और

ही
आक्रोश
था।
किसानों
का
जिक्र
करते
हुए
सीएम
ने
कहा
कि
9
लाख
किसानों
का
बिजली
का
बिल
जीरो
हो
चुका
है।
सरकार
ने
22
लाख
किसानों
का
कर्ज
माफ
किया
है।
जबकि
उद्योगपतियों
का
कर्ज
मोदी
सरकार
ने
माफ
कर
दिया
है।


घोषणापत्र
के
80
फ़ीसदी
वादे
पूरे

सीएम
गहलोत
ने
कहा
कि
चुनावी
घोषणा
पत्र
के
80
फ़ीसदी
वादे
पूरे
हो
चुके
हैं।
बीजेपी
उपचुनाव
हारी
थी।
एक
जगह
उनकी
जमानत
जब्त
हुई
है।
जबकि
कांग्रेस
की
9
में
से
7
जगह
उपचुनाव
में
जीत
हुई
है।
हर
जिले
में
मेडिकल
कॉलेज
की
घोषणा
एनडीए
ने
नहीं
की
बल्कि
यूपीए
ने
की
थी।

English summary

Rajasthan: CM Ashok Gehlot said assembly, “Corona management will prove to be gamechanger

Story first published: Friday, February 3, 2023, 18:51 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *