राजस्थान: प्रदेश में 6000 मदरसा पैराटीचर्स की भर्ती होगी, सीएम गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान
के
सीएम
अशोक
गहलोत
ने
विधानसभा
में
बजट
बहस
का
जवाब
देते
हुए
कहा
कि
प्रदेश
में
6000
से
ज्यादा
मदरसा
पैराटीचर्स
की
भर्ती
होगी।
इसके
अलावा
सीएम
ने
उज्जैन
के
महाकाल
की
तर्ज
पर
जयपुर
के
गोविंद
देव
जी
मंदिर
का
विकास
करवाने
की
घोषणा
की
है।
इस
पर
100
करोड़
रुपए
का
खर्च
होगा।
इसी
तरह
पुष्कर
का
भी
विकास
किया
जाएगा।
चुनावी
साल
में
इस
घोषणा
को
काफी
अहम
माना
जा
रहा
है।
त्रिपुरा
सुंदरी,
सांवलिया
जी,
खोले
के
हनुमान
जी,
तनोट
माता,
श्रीनाथजी,
कैलादेवी,
वीर
तेजाजी,
एकलिंग
जी
जैसे
प्रसिद्ध
मंदिरों
के
विकास
के
लिए
डीपीआर
बनाई
जाएगी।


ओपीएस
को
देशभर
में
लागू
करने
की
मांग
दोहराई

सीएम
गहलोत
ने
ओल्ड
पेंशन
स्कीम
देशभर
में
लागू
करने
की
मांग
की
है।
सीएम
गहलोत
ने
विधानसभा
में
बजट
बहस
का
जवाब
देते
हुए
कहा
कि
ओपीएस
पर
चुनाव
से
पहले
पीएम
मोदी
को
भी
फैसला
करना
होगा।
हरियाणा,
कर्नाटक,
महाराष्ट्र
सहित
कई
राज्यों
में
मांग
उठ
रही
है।
जब
65
साल
में
कांग्रेस
ने
ओपीएस
लागू
करके
आगे
बढ़ाया।
पंडित
नेहरू
के
पास
दूरदृष्टि
थी।
उन्होंने
आधुनिक
भारत
की
नींव
रखी।
जिसका
लाभ
आज
देश
को
मिल
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
30
मार्च
से
25
लाख
रुपए
वाली
नई
चिरंजीवी
योजना
लागू
होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *