राखी पर बहन ने भाई से मांगा 21,000 रुपये ‘शगुन’, भाभियों ने ननद को जमकर पीटा

नई दिल्ली. पूरे देश में रक्षाबंधन 30 अगस्त, 31 अगस्त को मनाया गया. ये भाई बहन के पवित्र रिश्तों की परंपरा से जुड़ा त्योहार है, जिसमें भाई रक्षासूत्र के तौर पर राखी बंधवाकर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है, लेकिन दिल्ली में इस पर्व पर 21,000 रुपये शगुन मनी को लेकर भाभियों ने अपनी ननद को जमकर पीट दिया. भाई बहन के बीच राखी बंधवाने के शगुन को लेकर बात हो ही रही थी कि भाभियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

घटना दिल्ली के मैदीन गढ़ी की है, जहां महिला के पति की बहनें राखी के त्योहार के लिए उसके घर आई थीं. जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद बहन ने अपने भाई से 21,000 रुपये की मांग की और इसी पर उनकी भाभियों के साथ बहस हो गई. यह बहस झगड़े में बदल गई और इसी दौरान भाभियों ने अपनी ननद की पिटाई कर दी.

एम्स में चल रहा इलाज
बताया गया है कि जब पीड़िता ने पिटाई के बाद घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने का प्रयास किया तो उनके साथ और अधिक मारपीट की गई. बाद में उन्हें इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला एक नर्स के रूप में काम करती है और उसकी भाभियों ने उनके साथ मारपीट की है.

रक्षाबंधन पर भाई करते हैं बहन की रक्षा का वादा
दरअसल, रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं. इस दौरान भाई भी अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देता है. उन्हें उपहार भी देता है. इस पारंपरिक त्योहार को लोग पूरी आस्था के साथ मनाते हैं.

Tags: New Delhi news, Rakshabandhan festival

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *