शिखा श्रेया/रांची. रांची वासियों को अपनी धुन पर झुमाने और बेहतरीन आवाज का जादू बिखरने आ रहे हैं बॉलीवुड गायक जावेद अली. झारखंड की राजधानी रांची में जावेद अली के फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है. जावेद अली के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर अभी से रांची वासियों में दीवानगी देखी जा रही है. आयोजक ने बताया अब तक लाइव कंसर्ट की 60% टिकट बुक हो चुकी है.
आयोजक सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और श्रीवल्ली फेम जावेद अली 28 अक्टूबर को रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में अपने सुरों का जलवा लाइफ कंसर्ट में बिखेरेंगे. लाइव कंसर्ट को लेकर तैयारी जोरों शोर से चल रही है और लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज़ देखा जा रहा है.
ये होगा टिकट का प्राइस
सोमनाथ ने बताया शाम 5:00 बजे टाना भगत स्टेडियम का गेट फैंस के लिए खोल दिया जाएगा. साथ ही सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया गया है. महिला व लड़कियां बेहिचक होकर जावेद अली के गाने को एंजॉय कर सकती है. महिलाओं के लिए अलग वॉशरूम व हर जगह सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहेंगे. कंसर्ट शाम के 5 बजे से रात के 9:00 बजे तक चलेगा. टिकट की बात करें तो टिकट प्राइस 1,500 से 15,000 रुपए तक रखा गया है. 1500 रुपए में आप नॉर्मली कंसर्ट को एंजॉय कर सकते हैं. वही, 15,000 रुपए ( वीवीआईपी पास ) में मॉकटल्स, कॉकटेल्स व डिनर जैसी चीजों की भी सुविधा मिलेगी.
बिरसा मुंडा के सम्मान में नाटक की प्रस्तुति
सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया चुकी ये है बिरसा मुंडा की धरती है इसलिए कंसर्ट की शुरुआत सबसे पहले बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी. बिरसा मुंडा पर एक छोटा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा. नाटक के जरिए उनके संघर्षों को दिखाया जाएगा और यही नाटक उन्हें श्रद्धांजलि होगी. इसके बाद जावेद अली अपने बेहतरीन गाने जैसे श्रीवल्ली, तू ही हकीकत व रांझना जैसे सुपरहिट गाने से लोगों का मनोरंजन करेंगे. तो अगर आप भी रांची में जावेद अली के गाने की धुन पर थिरकना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टिकट पेटीएम इंसाइडर से खरीद सकते हैं. वही, ऑफलाइन आप इस नंबर पर 9341911874 संपर्क कर टिकट ले सकते हैं.
.
Tags: Entertainment, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 10:24 IST