रांची-जमशेदपुर एक्सप्रेस-वे: एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा, 85 गांव होंगे कनेक्ट

03

रांची और जमशेदपुर के बीच की दूरी फिलहाल 125 किलोमीट है. दोनों शहरों के बीच सफर करने में 5 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यह सफर 2 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे पैसेंजर्स का काफी समय बचेगा. जानकारी के मुताबिक इस रूट पर बुरहानमोरा, लोपो, निश्चिंचपुर, डुमरजोरी, डेमूडीड, चरगी, भूनिया संगात, भुभुई, सुतरी, झोबिया, चारी, तोयार, हिंदविली, चारू, बोंगाई कुल्ही, सिकनी, लोटवा, रोला, कुरूम, झिरी सहित कई गांव पड़ेंगे. (Image Courtesy/Nitin Gadkari/Facebook)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *